All posts by Abhimanyu Dahiya

I am (Abhimanyu Dahiya) Lecturer Geography (UGC NET Qualified), I am always happy to help everyone for preparing for various types of exams. I have prepared many NOTES, E Books, Question Bank, Previous Year Paper Solution, Maps, MCQs, Sample Paper, Model Paper for Social Science and Geography. I also share Current Affairs and GK Topics on my blog. I have a YouTube channel named Ultimate Geography for helping my students and friends related to Geography and Social Science. You can visit my YouTube Channel for more information... Thanks

आप सभी को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं।इस विडियो में आप जान पाएंगे किहमारी राशियाँ 12 ही क्यों होती हैं?वर्ष में महीने 12 ही क्यों होते हैं?मकर संक्रांति हमेशा 14 जनवरी को ही क्यों मनाते हैं?Why is Makar Sankranti always celebrated on 14th January?क्या मकर संक्रांति हमेशा ही 14 जनवरी को आती रहेगी? या यह कभी 13 जनवरी, या 12 जनवरी को भी मनाई जाती थी।क्या ऐसा भी होगा कि मकर संक्रांति 15 जनवरी को मनाई जाएं और ऐसे कब से कब तक मनाई जाएगी?लीप वर्ष क्या होता है ?लीप वर्ष में फरवरी में 29 दिन क्यों होते हैं ?पृथ्वी सूर्य के चारों ओर कितनी स्पीड से गति कर रही है?पृथ्वी और सूर्य के बीच न्यूनतम दूरी कब होती है ?पृथ्वी और सूर्य के बीच अधिकतम दूरी कब होती है ?विषुव या Equinox क्या होता है ?लोहड़ी, मकर संक्रांति, उतरायण, पोंगल और बिहू त्योहार कब और कहाँ मनाए जाते हैं ?आदि।